69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स : रणबीर और आलिया चुने गए बेस्ट एक्टर व एक्ट्रेस, यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

By: RajeshM Mon, 29 Jan 2024 2:06:00

69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स : रणबीर और आलिया चुने गए बेस्ट एक्टर व एक्ट्रेस, यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

फिल्मफेयर अवार्ड्स के 69वें एडिशन का रविवार (28 जनवरी) को गुजरात के गांधीनगर में आयोजन किया गया। अवार्ड सेरेमनी में साल 2023 में रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में दी गई परफोरमेंस के हिसाब से विभिन्न कैटेगरी में विजेताओं को पुरस्कार से नवाजा गया। सेरेमनी में जान्हवी कपूर, करीना कपूर खान, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी शामिल हुए और प्रस्तुति देकर चार चांद लगा दिए। शो को दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर व एक्टर मनीष पॉल ने होस्ट किया और विजेताओं के नामों की घोषणा की।

आईए अब नजर डालते हैं किस कैटेगरी में किसने पुरस्कार पर कब्जा जमाया

बेस्ट एक्टर - रणबीर कपूर (एनिमल)
बेस्ट एक्ट्रेस - आलिया भट्ट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
बेस्ट फिल्म - 12वीं फेल
बेस्ट डायरेक्टर - विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)
बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स – विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स - रानी मुखर्जी ( मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे), शेफाली शाह (थ्री ऑफ अस)
बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स – जोराम
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – विक्की कौशल (डंकी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – शबाना आजमी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड : डायरेक्टर डेविड धवन
बेस्ट लिरिक्स – अमिताभ भट्टाचार्य (‘तेरे वास्ते’ – जरा हटके जरा बचके)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) – भूपिंदर बब्बल (‘अर्जन वैली’ - एनिमल)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) – शिल्पा राव (‘बेशरम रंग’ - पठान)
बेस्ट म्यूजिक एलबम – प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केमसन, हर्षवर्द्धन रामेश्वर, गुरिंदर सीगल (एनिमल)
बेस्ट डायलॉग – इशिता मोइत्रा (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
बेस्ट स्टोरी – अमित राय (ओएमजी 2) देवाशीष मखीजा (जोराम)
बेस्ट स्क्रीन प्ले - विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर – तरुण डुडेजा (धक धक)
बेस्ट डेब्यू मेल – आदित्य रावल (फराज)
बेस्ट डेब्यू फीमेल – अलिजेह अग्निहोत्री (फैरी)
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर - हर्षवर्द्धन रामेश्वर (पशु)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी - अविनाश अरुण धावरे (थ्री ऑफ अस)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन - सुब्रत चक्रवर्ती, अमित रे (सैम बहादुर)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन - सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर, निधि गंभीर (सैम बहादुर)
बेस्ट साउंड डिजाइन - कुणाल शर्मा (एमपीएसई) (सैम बहादुर) सिंक सिनेमा (एनिमल)
बेस्ट एडिटिंग - जसकुंवर सिंह कोहली-विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)
बेस्ट एक्शन - स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रै, यानिक बेन, केचा खम्फाकडी, सुनील रोड्रिग्स (जवान)
बेस्ट वीएफएक्स - रेड चिलीज वीएफएक्स (जवान)
बेस्ट कोरियोग्राफी - गणेश आचार्य (‘व्हाट झुमका’ - रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)

69th filmfare awards,filmfare awards 2024,filmfare winners list,best actor at 69th filmfare,filmfare awards ceremony,bollywood awards 2024,69th filmfare nominations,filmfare red carpet looks,filmfare awards highlights,best actress at 69th filmfare,filmfare awards winners,filmfare awards night,bollywood honors at 69th filmfare,filmfare awards performances,filmfare trophy winners,69th filmfare best film,bollywood stars at filmfare,filmfare awards celebration,69th filmfare best director,filmfare awards glamour moments

अवार्ड सेरेमनी के दौरान रणबीर ने आलिया को किया किस, नीतू ने ऐसे दी बधाई

फिल्मफेयर अवार्ड्स में बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल में से एक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का जलवा रहा। रणबीर को जहां बेस्ट एक्टर के लिए अवार्ड मिला तो वहीं, आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया। इस दौरान तमाम सितारे इस खूबसूरत शाम का हिस्सा बने लेकिन आलिया और रणबीर ने पूरी स्पॉटलाइट चुरा ली। दोनों का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जहां वे एक दूसरे पर प्यार लुटा रहे हैं।

रणबीर ने स्टेज परफोरमेंस दी जिसमें आलिया ने उनका पूरा साथ दिया। ‘एनिमल’ लुक में मशीन गन रेप्लिका के साथ ग्रैंड एंट्री पर रणबीर ने पूरी लाइमलाइट बटोर ली। वे अचानक स्टेज से उतरे और आलिया को भी खुद के साथ जॉइन करवा लिया। दोनों ने ‘एनिमल’ के गाने ‘जमाल कुडू’ पर सिर पर ग्लास रख डांस किया और इसके बीच में ही रणबीर ने आलिया को हग करके प्यारी सी किस दे डाली। रणबीर ने ‘एनिमल’ में उनकी को-एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ भी प्रस्तुति दी।

रणबीर की मां एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर आलिया-रणबीर की एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने खूबसूरत नोट लिखा, “मैंने वर्ष 2019 में गुप्त रूप से प्रार्थना की थी, जब रणबीर और आलिया को फिल्म 'संजू' और 'राजी' में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया था। 'एनिमल' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए अवार्ड मिलने पर बधाई। मुझे आप दोनों पर बहुत गर्व है।”

ये भी पढ़े :

# मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पहुँची ईडी, गिरफ्तारी की आशंका

# बंगाल से बिहार पहुँची राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, एक बार फिर उठाया ओबीसी का मुद्दा

# रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से अब 18.75 लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन

# मोदी ने छात्रों से की परीक्षा पे चर्चा, दिया तनाव रहित रहने का मूल मंत्र

# BB-17 : मन्नारा चोपड़ा ने अंकिता लोखंडे के लिए कही यह बात, हार से हताश नजर आईं अंकिता को यूजर्स ने किया ट्रोल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com